(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बारहवीं का परिणाम आज   घोषित हुआ जहां छात्र-छात्राओ ने जिले मे गौरवान्वित किया गोल्डन फ्लावर सीनि.सेके.स्कूल का नाम  जिसमे मनप्रीत वालिया 97% अंक प्राप्त कर जिला लखीमपुर खीरी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया अन्य छात्र-छात्राओ के विवरण निम्न है ,अंश गुप्ता 93%,देवांगन बाजपेई 92% ,अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम  जिला लखीमपुर खीरी व शहर पलिया कलां  मे गौरवान्वित किया ।जिसके लिए विद्यालय अध्यक्ष  जसमेल सिंह मांगट अध्यक्षिका श्रीमती हरदीप कौर उपाध्यक्ष  अमनप्रीत सिंह मांगट उपाध्यक्षिका रमनजीत कौर  प्रधानाचार्य  श्याम मेहेंदु उपप्रधानाचार्य  फैजान  शम्सी समन्वयिका हरजिंदर कौर  ,प्रिया वालिया व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ द्वारा सभी छात्र छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई सभी ने परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाया  ।

मनप्रीत वालिया भविष्य मे सिविल सर्विस की कर जिला अधिकारी बनना चाहती है अंश गुप्ता व देवांश बाजपेई इंजिनियरिंग कर उच्च कोटि के इंजिनियर बनना चाहते है ।

जिसके लिए विद्यालय अध्यक्ष श जसमेल सिंह मांगट अध्यक्षिका श्रीमती हरदीप कौर जी उपाध्यक्ष  अमनप्रीत सिंह मांगट उपाध्यक्षिका रमनजीत कौर जी प्रधानाचार्य  श्याम मेहेंदु उपप्रधानाचार्य  फैजान सर द्वारा अधिकतम अंक प्राप्त  छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया ।

“अगर दिल मे हो सच्ची लग्न तो सरिता भी पत्थर तोड़कर अपनी मंजिल को पा जाती है इस कथन को चरितार्थ करते करते हुए  सभी छात्र-छात्राओ ने नये आयाम की ओर कदम अग्रसर किया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed