(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी दिनांक 07.10.2023 को दुधवा पर्यटन परिसर में “वन्य प्राणी सप्ताह -2023” के समापन कार्यक्रम का आयोजन लतिल कुमार वर्मा, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर की उपस्थित में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में “द हैवेन सोसाइटी ” के अध्यक्ष, जयराज सिंह ने
बिली अर्जन सिंह पुरस्कार के रूप एक स्मृति चिन्ह के साथ पचास हजार रूपये का चेक वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले उदय प्रताप सिंह, वन रक्षक को देकर सम्मानित किया। इसी कम में मुख्य वन संरक्षक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित करने के साथ-साथ वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले वन कर्मियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा सभी से वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

इसी क्रम में कार्यक्रम के समापन के दौरान ललित कुमार वर्मा, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर-खीरी व डा० रंगाराजू टी०, उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी द्वारा थारू जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त थारू जनजाति के लोगों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। तथा समापन अवसर पर समस्त बच्चों, गुरूजन, ई०डी०सी० के सदस्यों, विश्व प्रकृति के सदस्यों व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद प्रकट किया गया।

वन्य प्राणी सप्ताह -2023 के समापन अवसर पर ललित कुमार वर्मा, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर-खीरी व डा० रंगाराजू टी०, उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी, “द हैवेन सोसाइटी के अध्यक्ष जयराज सिंह, प्रदीप वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बेलराया, महावीर सिंह वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा रोहित रवि, विश्व प्रकृति निधि-भारत, चंदन मिश्रा, विश्व प्रकृति निधि भारत डा० दया शंकर, पशुचिकित्सक, विपिन सैनी, अर्पूव गुप्ता, श्रीमती आरती राना थारू समुदाय, समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी, मीडिया बन्धु व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण आदि मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार ने किया। वन्य प्राणी सप्ताह समापन के अवसर पर दुधवा पर्यटन परिसर में मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक ललित कुमार वर्मा को कवि लेखक पत्रकार ओम प्रकाश ‘सुमन’ ने अपनी एक पुस्तक “दुधवा के आश्चर्य” भेंट की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *