

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 11 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में खीरी जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांगों ने मतदाताओं को मतदान की ताकत के बारे में जागरूक करने को लेकर कलेक्ट्रेट से रैली निकाली गई।
शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने हरीझंडी दिखाकर दिव्यांगजनों की इस जागरूकता रैली को रवाना किया। इससे पूर्व डीएम ने दिव्यांग बच्चों के साथ आकाश में सतरंगी गुब्बारे छोड़कर मौजूद दिव्यांगजनों को मतदान का संकल्प दिलाया। यह रैली शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान दिव्यांगों ने मतदान की ताकत के बारे में लोगों को समझाया। दिव्यांगों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। हाथों में बैनर और पोस्टर लिए इन दिव्यांगों ने नारा लगाया, ‘जन-जन की यही पुकार, वोट डालना अबकी बार’।
प्रशासन की अगुवाई में आदर्श मूकबधिर विद्यालय के शिक्षकों व नामांकित दिव्यांग बच्चों सहित नगर के दिव्यांग जनों ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। सभी हाथों में पोस्टर लिए हुए थे जिसमें लिखा था कि पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है, मतदान करें और अपनी मनचाही सरकार बनाएं, आपके एक वोट की कीमत है किसी के प्रलोभन में ना आए और देश व धर्म की रक्षा के लिए वोट करें। वोट का दिन अवकाश का दिन नहीं है मताधिकार का प्रयोग करें। अपने लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए वोट करें। रैली में सम्मिलित सभी दिव्यांगजनों को मतदाता जागरूकता कैप प्रदान कर सम्मानित किया गया। सूक्ष्म जलपान के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तौसीफ अहमद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे।