(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर  11 मई। पुलिस लाइंस परिसर में शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने संयुक्त रूप से पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग कर चुनाव में उनकी भूमिका समझाई। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करें। निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस और अर्धसैनिक बलों की जिम्मेदारी है।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों से कहा कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना आयोग की प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की कोताही न होने पाए। डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल, शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले को 24 जोनल और 207 सेक्टर में बांटा गया है, जिनका उत्तरदायित्व सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को सौंपा गया है। चुनाव की निष्पक्षता में खलल डालने वालों सख्ती से निपटा जाए। मा. आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव को संपन्न कराने में आपकी बड़ी भूमिका है, इसलिए सोंपे गए दायित्वों का पूरी निष्पक्षता से निर्वहन करें।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि मतदान में पूरी सतर्कता और सजगता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सीपीएमएफ फोर्स के अफसरों से उन्हें व उनके जवानों को उपलब्ध कराई जा मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। मतदेय स्थलों पर मोबाइल का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन में सौंपे गए दायित्वों का पूरे मनोयोग से निर्वहन करें। आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। पूरी निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन को संपन्न कराए। मतदेय स्थलों पर मोबाइल नंबर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

एएसपी नेपाल सिंह ने बताया कि मा. भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलो व पुलिस बल की तैनाती मतदेय स्थलों पर की गई है। सेक्टर पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्वय व तालमेल बनाकर चुनाव को सकुशल निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे। ब्रीफिंग के दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसपी नेपाल सिंह, जिला कमांडेंट होमगार्ड दिनेश कुमार पांडेय सहित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, सीपीएमएफ के अधिकारी, जवान, पुलिस बल, फ़ोर्स के जवान मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *