(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर  11 मई। जिले में 13 मई को जनपद में स्थित लोकसभा क्षेत्र 28-खीरी एवं 29 -धौरहरा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदान किया जायेगा। उक्त महत्वपूर्ण निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जो दो शिफ्ट में काम करेगा। प्रथम पाली प्रातः 05 से दोपहर
01.30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 01.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं कार्य समाप्ति तक चलेगा।

जनसाधारण को सूचित करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मतदान दिवस वाले दिन अर्थात् 13 मई को किसी भी संदेश/सूचना /शिकायत के लिए विधानसभा वार दो शिफ्टो में ड्यूटी लगाई गई है। दिये गये नम्बरों पर बात कर सकते हैं। दिए गए नंबरों के अलावा कन्ट्रोल रूम में स्थापित लैण्ड – लाइन नम्बर 05872-299065 एवं 299066 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

विसभा का नाम : प्रथम पाली में लगे अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर : द्वितीय पाली में लगे अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर

(1) लखीमपुर : उप निदेशक, कृषि अरविन्द मोहन मिश्रा 8840918169, जिला अल्पसंख्यक क० अधिकारी रोहित कुमार सिंह, 7007849089

(2)श्रीनगर : जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी, 8545066880, जिला पिछडा वर्ग क० अधिकारी, अभय कुमार सागर, 9454601980

(3) निघासन : जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, जिला 9450229760, प्रधानाचार्य आई०टी०आई०वाई०डी०सिंह, 7054475697

(4) पलिया : जिला उद्यान अधिकारी मृत्युजंय सिंह 7398566565, सहायक निदेशक (मत्स्य) संजय यादव 7991338375

(5) गोला : सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता रजनीश प्रताप सिंह, 9559164565, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती एकता श्रीवास्तव, 8887927439

(6) कस्ता : जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार विद्यार्थी, 9454465383, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज, लखीमपुर जगत प्रकाश सिंह, 9424672408

(7) धौरहरा : उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार विपिन कुमार चौधरी, 9415192188, परियोजना अधिकारी, डूडा अजय कुमार सिंह, 9451246772

(8) मोहम्मदी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी, 9453004171, ए०ए०ओ० (बेसिक शिक्षा ) गिरिजा शंकर पाण्डेय, 6392694329।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed