(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पलिया नगरमें चल रहे अवैध अस्पताल को अधीक्षक सीएचसी पलिया डॉ भरत सिंह ने सीज कर कुछ कागजात कब्जे में ले लिये। जानकारी के अनुसार अधीक्षक को सूचना मिली की नगर में रेलवे क्रॉसिंगके पास निघासन रोड पर “ए एन सी हॉस्पिटल व आर्थो केयर” नाम से एक फर्जी अस्पताल चल रहा है ।इसी जगह पर पहले अस्पताल खाटू श्याम के नाम से चल रहा था उसे जब नोटिस दी गई तो उस अस्पताल का नाम ए एन सी हॉस्पिटल कर दिया गया ।कोई भी डॉक्टर नहीं मिला कोई रजिस्ट्रेशन कागज नहीं मिले । एक स्टाफ नर्स चंद्र प्रिया द्वारा संचालित होना बताया गया ।अधीक्षक डॉक्टर भरतसिंह ने अस्पताल को सीज कर दिया। सीज करते समय साथ में डॉ भरत सिंह, फार्मासिस्ट टी रहमान ,वार्ड बॉय पंकजराना राजीव कुमार रॉविन व दो गार्ड,अखिलेश कुमार , पवन थे। मिले कागज़ों मे दो फाईल व एक रजिस्टर मिला ।रजिस्टर में कुछ आशाओं के नाम और नंबर भी लिखे थे।