(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के अन्तर्गत दुधवा पर्यटन परिसर में ललित कुमार वर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी की अध्यक्षता में दुधवा बाघ संरक्षण फाउण्डेशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक के सम्बन्ध में कतिपय बिन्दुओं पर आवश्यक / महत्वपूर्ण बैठक की गयी। बैठक के दौरान अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ कैन्टीन के संचालन हेतु सुझाव, शहद के उत्पादन एवं बिकी, पर्यटक वाहनों की ओवर स्पीडिग रोकने हेतु दण्डात्मक कार्यवाही का निर्धारण, आगामी पर्यटन सत्र हेतु पुराने वाहनों को हटाने एवं वाहनों पर जी०पी०एस० लगवाने, नेचर गाइड एवं वाहन चालकों की वर्दी के निर्धारण व वन क्षेत्रों में वाटरहोलों में पानी भरने की व्यवस्था हेतु किशनपुर, बॉके ताल, ककहरा ताल के लियें बोरिंग एंव इंजन सुविधा के लिये बजट का अनुमोदन कार्य कारिणी समिति द्वारा दिया गया।उक्त बैठक में डा० रंगाराजू टी०, उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी, सौरिष सहाय, प्रभागीय वनाधिकारी उत्तर खीरी/उपनिदेशक, बफरजोन, लखीमपुर खीरी, बी० शिव शंकर, प्रभागीय वनाधिकारी कर्तनियाघाट, वन्य जीव प्रभाग, बहराइच, धर्मेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर, महावीर सिह, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा, सोबरन लाल, उप क्षेत्रीय वन • अधिकारी, दक्षिण सोनारीपुर, प्रशान्त कुमार प्रियदर्शी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पर्यटन, रितेश पटेल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दुधवा,, विनय कुमार वर्मा, लेखा प्रभारी, नार्थ खीरी, देवतादीन, लेखा प्रभारी, दुधवा कमलेश कुमार, लेखा प्रभारी कर्तनियाघाट, बिटटूराम व अन्य सदस्य, दुधवा बाघ संरक्षण फाउण्डेशन, विपिन सैनी, आउटरीच प्रोग्रामर, धनीराम, अभिप्रेरक, सुश्री नाजरून निशा, अभिप्रेरक आदि बैठक में उपस्थित रहे। दिया जानकारी उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभात पलिया खीरी ने दी ।