(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-  (खीरी) उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहदियापुर में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा भांजी हुए घायल।
घायलों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम, मौके पर पहुंची जनप्रति वेलफेयर की टीम ने घायलों को मौके पर ही दिया प्राथमिक उपचार। उसके बाद फ़ोन कर 108 एम्बुलेंस बुलवाई, एम्बुलेंस के सहारे दोनों घायलों मामा भांजी को अग्रिम इलाज हेतु सीएचसी पसगवां भेजा।
जानकारी के अनुसार अवधेश पुत्र परागू ग्राम वीरमपुर थाना पसगवां खीरी जो अपनी भांजी चांदनी पुत्री रामविलाश ग्राम कसियापुर थाना पसगवां के साथ गांव सरई थाना रोज़ा जनपद शाहजहांपुर से बाइक द्वारा अपने गांव वीरमपुर पसगवां को जा रहे थे। जब वे दोनों बाइक से नेशनल हाइवे 30 मोहदियापुर से गुजर रहे थे तो तभी शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे तेजी से आ रहे एक ट्रक यूपी 38 टी 9806 ने उनकी बाइक यूपी 31 ऐयु 5355 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक से उछल कर काफी दूर जा गिरे, इसी बीच मौका पाकर ट्रक समेत फरार हो गया, हालांकि भाग रहे ट्रक का ग्रामीणों ने ट्रक नम्बर नोट कर लिया। वही हादसे में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई। घायलों को तत्काल ग्रामीणों द्वारा उठाकर चारपाई पर दोनों को चारपाई लिटाया। और फिर जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम को सूचना डिम जहां सूचना मिलते ही पहुँची जनप्रति वेलफ़ेयर फॉउंडेशन की टीम, टीम ने मौके पर पहुचते ही दोनों घायलों को फर्स्ट एड ट्रीटमेंट देकर कुछ राहत दी। उसके पश्चात जनप्रति वेलफेयर की टीम ने फोन कर 108 एम्बुलेंस को बुलाया, और फिर उन्हें तत्काल सीएचसी पसगवां के लिए एम्बुलेंस के सहारे भेज दिया। वही इस दौरान जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम में एमडी, डायरेक्टर व सीईओ डॉ. संजीत सिंह सनी, जीतू भार्गव, संजीव कुमार , मोहम्मद सोनू, उचौलिया थाने से दीवान विनोद व सिपाही अंकित चौधरी व मोहदियापुर ग्राम प्रधान का परिवार भी सहयोग में मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *