(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां– (खीरी )दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के अन्तर्गत दुधवा पर्यटन परिसर में आज दिनांक 24.04.2024 को समय लगभग 01.00 बजे 

 ललित कुमार वर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर-खीरी की अध्यक्षता में ईको टूरिज्म के सम्बन्ध में आवश्यक / महत्वपूर्ण बैठक की गयी।अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/ मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर-खीरी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, गाइड, जिप्सी व जिनॉन चालक, वन निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि सभी लोग पर्यटकों को वन भ्रमण कराते समय स्पीड का विशेष ध्यान दें। निर्धारित स्पीड से तेज वाहन को वन भ्रमण के दौरान न चलाया जाय। यदि ओवर स्पीड में वन भ्रमण के दौरान जिप्सी या जिनॉन पायी जाती है तो प्रथम बार ओवर स्पीड करने पर रू 2000 का जुर्माना, द्वितीय बार ऑपर स्पीड करने पर रू 5000 एवं तीसरी बार ओवर स्पीड करने पर जिप्सी/जिनॉन को पर्यटन क्षेत्र से 15 दिवस हेतु बाहर करने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि समस्त नेचर गाइड/जिप्सी चालक अपनी निर्धारित यूनिफार्म में रहे तथा नेचर गाइड भ्रमण के दौरान दिखे गये वन्य जीवों के उत्कृष्ट श्रेणी के फोटोग्राफ्स रेंज कार्यालय में उपलब्ध कराये एवं वन भ्रमण के दौरान प्रत्येक वाहन में डस्टबिन अवश्य रखें तथा वन भ्रमण के दौरान क्या करें क्या न करें के स्टीकर प्रत्येक वाहन के सीट के सामने अवश्य चस्पा करना सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारियों को पर्यटन को और बेहतर करने के लिये निर्देश दिये गये कि पर्यटन में जो व्यवस्थाएँ उपलब्ध है उनका एक बोर्ड / सूची तैयार कर स्वागत कक्ष में लगायें तथा फार्स्ट एड-किट (दवाएँ) स्वागतकक्ष में अवश्य रखा जाये।उक्त बैठक में डा० रंगाराजू टी०, उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी,  धर्मेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर,  महावीर सिह, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा,  राजपाल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, दक्षिण सोनारीपुर,  अयूब खॉ, क्षेत्रीय वन अधिकारी, किशनपुर,  प्रशान्त कुमार प्रियदर्शी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पर्यटन व अन्य स्टाफ, नेचर गाइड, वन निगम के कर्मचारी, जिप्सी/जिनॉन चालक आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी रंग  डा. रंगा राजू टी उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया  ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *