पलिया कलां (खीरी )
नगर की प्राचीन हनुमान मठिया सेवा समिति के सेवादारों ने बालाजी मित्र मंडल आदि के साथ हनुमान जन्मोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को पूरी भव्यता के साथ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न स्थानों से आए 52 जोड़ों ने एक दूसरे को अंगूठी व माला पहनकर तथा अग्नि को साक्षी मानकर जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने की शपथ ली। इस मौके पर पहुंचे दर्जनों सम्भ्रांत नागरिकों, परिजनों व रिश्तेदारों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
मंगलवार से यहां प्रारंभ हुए हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में नगर सहित समूचे जनपद के विभिन्न स्थानों से आए 52 जोड़ी वर -वधुओं ने पहले पुरानी बाजार स्थित हनुमान मठिया पर पहुंच बाबा बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात विवाह स्थल मेला मैदान पहुंच एक दूसरे को अंगूठी व माला पहनाकर तथा विविध वैदिक मंत्रों के साथ अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे का
साथ निभाने की शपथ ली।
हनुमान मठिया के पुजारी पंडित मयंक अवस्थी,राजा अग्निहोत्री, रिंकू दुबे तथा रानू पांडे ने उनका विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया। मठिया सेवा समिति द्वारा उन्हें इस मौके पर एक-एक बेड ,अलमारी ,पंखा ,डिनर सेट, बर्तन ,वस्त्र, ज्वेलरी ,घड़ी, मिक्सी, मेवा, मिष्ठान आदि प्रदान किया गया। सेवा समिति के प्रमुख सेवादार मानवेंद्र वाजपेई उर्फ मानू, सुधीर गुप्ता, मनीष गुप्ता, दिनेश गर्ग ,अमन गर्ग, ऋषि मंगल गुप्ता,राम चंद्र शुक्ल,संदीप बंसल, अमित महाजन , वरुण गुप्ता, दिनेश गर्ग ,भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता, सीताराम गर्ग, बीना गुप्ता,दीपिका, उर्मिला शुक्ला,शशि गुप्ता,कृष्णा वर्मा, पुष्पा, निधि आदि ने पहुंच कर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।