(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 15 सितंबर। पलिया तहसील में शारदा नदी से जुड़े सुतिया नाले के किनारे बसे गांव बड़ा पतवरा में बाढ़ की विभीषिका में एक झोपड़ी में फंसे पांच लोगों को डिप्टी कमांडेंट नवीन कुमार शर्मा एवं एसडीएम कार्तिकेय सिंह की देखरेख तथा टीम कमांडर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह व एनडीआरएफ के 30 जवानों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर रात के अधेरे में रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
जैसे ही बड़ा पतवारा गांव में एक झोपड़ी में फंसे पांच लोगों के फंसे होने की सूचना मिली, प्रशासन हरकत में आ गया। तुरंत तहसीलदार आरती यादव एनडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना हुई। एसडीएम कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व, देखरेख एवं अगुवाई ने आकस्मिकता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम 11-डी ने पूरी रात के अंधेरे में ही बाढ़ और जल बचाव अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बलराम 32 वर्ष, शत्रुघ्न 65 वर्ष, मनसा देवी 60 वर्ष, मंजू देवी 26 वर्ष, निक्की 03 वर्ष को मोटरबोट के जरिए रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान न केवल रातभर एसडीएम एसडीएम कार्तिकेय सिंह मौजूद रहे बल्कि एनडीआरएफ टीम की कड़ी मेहनत और महान प्रयासों की सराहना की। इस दौरान नायब तहसीलदार दिलीप कुमार वह हर्ष निशांत भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि ऑपरेशन के दौरान पानी का बहाव बहुत तेज था। रास्ते में मगरमच्छ, गन्ने की फसल, जलकुंभी और रास्ते में उथले पानी के कारण एनडीआरएफ की 11-डी टीम को कई चुनौतियां का सामना करना पड़ा।एनडीआरएफ के बहादुर जवानों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर अपने ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को एक बार पुनः सार्थक किया।