(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) हनुमान जयंती के अवसर पर पलिया नगर में विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का प्रारंभ पुराना बाजार स्थित हनुमान मठिया से हुआ ।यह व्यवस्था मंदिर सेवा समिति बालाजी मित्र मंडल के द्वारा की गई थी। इस बार विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों भक्त गण ,महिलाएं पुरुष ,बच्चे सभी शामिल हुए। शोभायात्रा मठिया हनुमान मठिया से शुरू होकर के नगर पालिका रोड- माल गोदाम -रोड संपूर्णानगर- रोड स्टेशन रोड होते हुए हनुमान मठिया पर वापस आकर के समाप्त हुई। शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा निकालने के लिए बालाजी मित्र मंडल ने कई दिनों से पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी बहुत ही मनोरम और सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इस शोभा यात्रा में नगर के बालाजी प्रेमी भक्त गण उपस्थित रहे मुख्य रूप से पंडित मयंक अवस्थी, मानवेंद्र बाजपेई सुधीर गुप्ता, पलिया विधानसभा केविधायक रोमी साहनी नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता, भाजपा नेता श्याम आनंद सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।