(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी छाजू राम केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज में चार वर्ग संचालित हैं जिसमें वाणिज्य वर्ग में 20 विद्यार्थी थे 20 उत्तीर्ण हैं इसका परीक्षा परिणाम शत प्रतिशतरहा है कृषि वर्ग में इंटरमीडिएटमें 23 विद्यार्थी थे सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हैं उसका भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है कला वर्ग में 48विद्यार्थियों में 43 विद्यार्थी उत्तीर्णरहे हैं परिणाम 90% रहा है और वैज्ञानिक वर्ग में 192 विद्यार्थियों में 172 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे जिसका परीक्षा परिणाम 90% रहा है हाई स्कूल में 227 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें सात अनुपस्थित थे 220 विद्यार्थियों में 200 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है परीक्षा परिणामv 90.9रहा है उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को प्रधानाचार्य मुकुंद बिहारी मिश्रा ने वह कालेज प्रबंधक सत्येंद्र प्रकाश शर्मा जी ने बधाई दी सभी शिक्षकों को बधाई दी। हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक पाए भी विद्यार्थियों में प्रियकांत ने513 अंक प्राप्त कर 85.5% अंक प्राप्त किया कुमारी शिल्पी ने 508 अंक प्राप्त कर 84.6% स्कोर बनाया सार्थक मिश्रा ने506 अंक प्राप्त कर 84.3 प्रतिशत कुमारी रितु 500 अंक प्राप्त कर 83.3 प्रतिशत व कुमारी मुस्कान गुप्ता ने 494 अंक प्राप्त कर 82.3% प्रतिशत अर्जित किया है वहीं इंटरमीडिएट में कुमारी समरीन हुसैन ने 437 सिमरन शुक्ला ने 430 कांति गुप्ता ने 426 शिवांशी शुक्ला ने 413 वह शिवानी शर्मा ने 412 अंक अर्जित कर क्रमशः 87.6 %, 85.2 %82.6 % व 82.4% अंक अर्जित किए हैं सभी छात्रों वछात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है।