(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड गोला के डिस्टिलरी यूनिट में मुख्य अतिथि अग्निशमन अधिकारी गोला सुरेंद्र सिंह शिंदे की उपस्थिति में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल) का समापन सफलता पूर्वक हुआ। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाए जाने का मुख्य कारण 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डॉकयार्ड मुंबई में सेना का माल वाहक जहाज जिसमें अचानक आग लग गई थी जिसको बुझाने एवं आग को काबू में करने के लिए मुंबई फायर सर्विस के 66 अग्निशमन कर्मचारियों को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी l
उन फायर फाइटर को श्रद्धांजलि देने के लिए अग्निशमन सेवा दिवस 14 अप्रैल को मनाया जाता है l राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है। इस अवसर पर डिस्टलरी हेड सहदेव सिंह, गिरेन्द्रनाथ सिंह,खुशहाल सिंह एवं सुरेंद्र कुमार शिंदे ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाने का कारण एवं अग्नि से बचाव के बारे में सभी को भलीभांति अवगत कराया।
सुरेंद्र सिंह शिंदे ने शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं 2 मिनट का मौन धारण कराया गया l
मिल के संरक्षा अधिकारी शोभन औदीच्य ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई, डिस्टिलरी परिसर के बाहर फायर माक ड्रिल का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मिल के अधिकारी दीपक मिश्रा, गौरी शंकर जोशी, खैरुलवारा कादिर, गोपाल जायसवाल, अरुण यादव, आर एस यादव, संजीव पांडे, अभिषेक सक्सेना एवं अग्निशमन कर्मचारी उपस्थित रहे।