घटनास्थल पर जमा किसानों की भीड़


(न्यूज़ – राजीव गोयल)

पलियाकलां- )खीरी) गोला वन रेंज की पश्चिम बीट में ग्राम कुरैया निवासी कमलेश व मनोज को बाघ ने उस समय घायल कर दिया जब वह खेत में गन्ना छील रहे थे।
थाना हैदराबाद के गांव कुरैया निवासी कमलेश उम्र 28 वर्ष व मनोज उम्र 30 वर्ष गांव के किनारे खेत में गन्ना छील रहे थे कि तभी गन्ने के खेत मे बैठे बाघ ने पीछे से आकर कमलेश पर हमला कर दिया। तथा मनोज को भी पेट मे पंजा मार कर घायल कर दिया।
आनन फानन मे वनविभाग व पुलिस विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया।ग्रामीणों की भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कमलेश को घायल अवस्था में सीएचसी गोला भेजा गया जहाँ उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रेंजर गोला संजीव तिवारी ने बताया कि हांका लगाकर बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ दिया है। यह भी जानकारी मिली है की बाघ का यह लोग वीडियो  बना रहे थे तभी उसने हमलाकर दिया था  ।घटना की जानकारी होने पर  एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी  गोला  अजेंद्र यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थित की जानकारी ली वन विभाग व प्रशासन  ने  ग्रामीण से अपील की है की जंगली जानवरों से सतर्क रहें सुरक्षित रहें अपने को बचाएं और जानवरों को भी सुरक्षित रखें  ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *