(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)नगर पालिका की कार्यप्रणाली को नगर पालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता ने काफी सुधार दिया है लोगों को काफी सहूलियत हो गई है पहले दाखिल खारिज व मानचित्र पाने के लिए लोगों को नगरपालिका के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं ही दाखिल खारिज व भवनों के मानचित्र स्वयं ही आवेदकों को प्रदान करते हैं। इसलिए अब किसी भी आवेदक को नगर पालिका के निर्धारित शुल्क अलावा कोई धनराशि भी भी नहीं देनी पड़ती है। जबकि इससे पहले धनराशि भी देनी पड़ती थी और कई बार चक्कर भी लगाने पड़ते दाखिल खारिज कराने में काफी समय लग जाता था। नगर वासी नगर पालिका की व्यवस्था से काफी प्रसन्न हैं।