(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर  05 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष संपन्न करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रभारी अधिकारियो की बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों से चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों का निष्ठा से अनुपालन करने के निर्देश दिए। डीएम ने अफसरों से निर्वाचन के दौरान उनकी भूमिका, कर्तव्य व कार्य दायित्व पूछे और यह भी कहा कि आप सभी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए उसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करें।

डीएम ने सभी अधिकारियों से जाना कि अबतक क्या काम हो चुके और आगे की उनकी क्या कार्ययोजना व तैयारी है।उन्होंने निर्वाचन आयोग से जारी निर्देशों का गहनता से अध्ययन करने को भी कहा। डीएम ने निर्वाचन कार्यो से संबंधित नोडल व प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को चुनाव से जुड़े सभी कार्य समय से पूरे करने को कहा। कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारी निर्भीक होकर निष्पक्षता के साथ चुनाव करवाएं।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन एक समयबद्ध प्रक्रिया होती है, सभी अधिकारी कर्मचारी समय का विशेष ध्यान रखें। सभी अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सकुशल चुनाव संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *