(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)खंभारखेड़ा (लखीमपुर) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खंभारखेड़ा में स्थित श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के भव्य प्रांगण में 30 मार्च से 5 अप्रैल तक स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग का आयोजन, वास्तु व स्थापत्य कला के सुप्रसिद्ध विद्वान अचार्य सुशील बलूनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सातवें व अंतिम दिन शुक्रवार को समापन दिवस के अवसर पर श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रातः 8:30 बजे से 12:30 बजे तक पूजन एवं हवन के उपरांत 1:00 बजे भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया ।इस अवसर पर बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने कहा कि वास्तु शास्त्र जीवन में समृद्धि लाता है कई बार लोग वास्तु नियमों का उल्लंघन कर अपने जीवन में परेशानियां पैदा कर लेते हैं। वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग में श्रोताओं को संबोधित करते हुए अचार्य सुशील बलूनी ने कहा कि भारत में जन्मी वास्तु विद्या को आज समाज ने भुला दिया है यह विद्या मनुष्य के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, यश एवं कीर्ति प्रदान करती है। यदि जन सामान्य को सुखी रहना है तो हमें वास्तविक विज्ञान के नियम सिद्धांतों का बारीकी से अध्ययन कर आत्मसात करना होगा । इस अवसर पर अचार्य सुशील बलूनी व प्रबंध निदेशक अजय शर्मा यूनिट हेड अवधेश गुप्ता द्वारा इस आयोजन में उपस्थित सभी श्रोतागणो का आभार प्रकट किया ।इस मौके पर बजाज एनर्जी के यूनिट हेड धर्मेंद्र सिंह, शुगर के सी वी सिंह,डा अनिल त्रिपाठी, राजेश दुबे, सतीश श्रीवास्तव , क्षेत्रीय गणमान्य ब्लाक प्रमुख दिव्या सिंह,पूर्व अध्यक्ष गन्ना समिति लखीमपुर अखिलेश वर्मा, पूर्व संचालक समिति अशोक वर्मा, ग्राम प्रधान मधुराम वर्मा, ब्लाक प्रमुख फूलबेहड़ विश्वनाथ सिंह, ब्लाक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता, सरदार शसरवन सिंह, किशोरी लाल अवस्थी,संजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान सैदपुर खुर्द दिनेश कुमार, ग्राम प्रधान खंभारखेडा भौंरी लाल सहित काफी संख्या में किसान, महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed