(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)आज दिनांक 01.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत  पुलिस अधीक्षक  खीरी गणेश प्रसाद साहा व क्षेत्राधिकारी पलिया  यादवेन्द्र यादव द्वारा भारत नेपाल राष्ट्र की सीमा पर थाना गौरीफंटा में स्थित कवच आउटपोस्ट गौरीफन्टा पर SSB, वन विभाग, आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग व फ्लैग मार्च किया गया।

गौरीफंटा चैक पोस्ट पर नेपाल राष्ट्र की पैरा मिलिट्री फोर्स (APF) के अधिकारियो के साथ संयुक्त रूप से चैकिंग की गयी व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत नेपाल से आने वाले रास्तों पर नेपाल पुलिस व नेपाल APF द्वारा लगाये जाने वाले बैरियर चैकपोस्ट के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की गयी। चुनाव के दृष्टिगत थाना गौरीफंटा मे स्थापित डिगनिया पुलिस बैरियर, गौरीफंटा पुलिस बैरियर व सूडा पुलिस बैरियर पर उपस्थित पुलिस फोर्स को सघनता से चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना गौरीफंटा के ग्राम नझोटा मे मोहाना नदी से आवागमन के मार्ग का निरीक्षण किया गया व मौजूदा नाविक, ग्राम वासियों व पुलिस कर्मियों को लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत सजगता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात महोदय द्वारा, थाना गौरीफंटा का निरीक्षण कर उपस्थित थाना प्रभारी व हे0मो0 को चुनाव रजिस्टर के सही से रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त थाना चन्दन चौकी का निरीक्षण किया गया एवं चुनाव/अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया व चुनाव के दृष्टिगत कोठी तिराहा बैरियर पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को सघनता से चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *