(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) दुधवा रोड स्थित पाम रिसॉर्ट परिसर पलियाकलां खीरी में नन्हे मुंन्हे बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं के लिये निर्मित दुधवा फन वर्ल्ड वाटरपार्क का शुभारंभ दिनाँक 02 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि डॉक्टर ए के कपूर के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन करना सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी पाम रिसार्ट के मालिक बालक राम ,सेवा निवृत पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया कलां ने दी ।