(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी नवंबर 2023 में दुधवा नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी 2022में बढ़ाये गये दामों पर विधायक रोमी साहनी ने दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन वन मुख्यालय लखनऊ की मीटिंग में जताई आपत्ति, मीटिंग में दाम घटाने पर बनी सहमति

मीटिंग में वनमंत्री अरुण सक्सेना, प्रमुख सचिव वन मनोज, फील्ड डॉयरेक्टर ललित वर्मा एवं सभी वन विभाग के डीएफओ मीटिंग में उपस्थित थे, वहां पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई,
तब मीटिंग के बाद यह तय हुआ कि बढ़े हुए दामों को कम किया जायेगा, जो दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क 300 रूपये किया गया था अब उसको घटाकर 200 रूपये कर दिया गया है। सफारी का दाम 600 रूपये था उसको 300 रूपये कर दिया गया है और किशनपुर गांव वालो को अब कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु बाहर के लोगों को कारो का जो 300रूपये पड़ता था उसको अब घटाकर 100 रूपये कर दिया गया है और ट्रैक्टर को फ्री कर दिया गया है जो 50 रूपये था,और हाथी सफारी का किराया 2000 रूपये था जिस पर चार लोग बैठते थे उसको अब 1200रूपये कर दिया गया है।
रजिस्टर्ड जिप्सी सफारी का किराया 1850 रूपये था उसको 1200रूपये कर दिया गया है।
बढ़े हुए दामों में भारी कटौती करा दी गई है और जो स्कूली बच्चे हैं ग्रुप के साथ जायेंगे उनका प्रवेश फ्री कर दिया गया है और आने वाले पर्यटकों सुविधा मिलेगी, विधायक रोमी साहनी ने सभी का धन्यवाद किया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *