(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर खीरी 27 सितंबर। “विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में युवा पर्यटन क्लब की बस को बुधवार प्रातः 9.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से विधायक, सदर योगेश वर्मा ने फ्लैग आफ करके शिवमंदिर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वन चेतना केन्द्र हेतु रवाना किया। उक्त फ्लैग आफ के समय जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।
विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि जनपद में पर्यटन की सम्भावनाओं से परिपूर्ण अनेक स्थल है। शिवमंदिर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) एवं पं० दीनदयाल उपाध्याय वन चेतना केन्द्र धार्मिक एवं ईको टूरिज्म की सम्भावनाओं से परिपूर्ण जनपद के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय कन्या इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज, लखीमपुर खीरी के कक्षा 7 से 12 तक के कुल 50 छात्र छात्राओं एवं प्रति विद्यालय दो नोडल शिक्षको एवं दो सहायकों का चयन किया गया है।
पर्यटन सूचना अधिकारी की अगुवाई में जनपद में राजकीय कालेजों में गठित “युवा पर्यटन क्लब” के सदस्यों/ युवा पर्यटन क्लब के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक एवं ईको पर्यटन स्थल शिवमंदिर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय वन चेतना केन्द्र पर शैक्षिक भ्रमण किया। शिवमंदिर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वन चेतना केन्द्र की सैर की वन विभाग के अधिकारियों ने वनों के महत्व एवं इससे संबंधित पर्यटन पर जानकारी प्रदान की।
पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित्त चौधरी ने बताया कि युवा पर्यटन क्लब की स्थापना का उद्देश्य भारतीय पर्यटन के प्रति युवा प्रतिनिधियों का विकास करना है, जिनके द्वारा विचार, शब्द और कार्य के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जो सतत विकास के अनुरूप हो। पर्यटन क्लब देश में जिम्मेदार और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योकि इसका उद्देश्य कल के नागरिको को बुनियादी स्तर पर शिक्षित करना है। पर्यटन आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों से संबंधित विषयों की समझ विकसित करने में मदद करता है, जो इसके नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। आने वाले भविष्य में ये सभी छात्र पर्यटन क्षेत्र के उत्थान व विकास में भागीदार होंगे। ये अपने संपर्क में आने वाले अन्य छात्रों एवं व्यक्तियों को भी पर्यटन के विषय में जागरूक करने में सहायक होगे।