(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )सभी किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि गोला चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2023-24 के समापन हेतु तृतीय व अंतिम नोटिस दिनांक 30.03. 2024 के लिये जारी किया गया है। अतः जिन किसान भाईयों के पास अभी भी अवशेष गन्ना हो, वह दिनांक 30.03.2024 को सायं 6 बजे तक मिल को अवश्य आपूर्ति कर दें। उसके पश्चात् पेराई सत्र 2023-24 का अंतिम समापन कर दिया जायेगा।