(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के 94 वें बलिदान दिवस पर गोल्डन पैलेस रामलीला मैदान पलिया में पालियाड -2024 समिति द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पलिया  के बी गुप्ता ने शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। पलियाड कमेटी के अध्यक्ष  अनूप कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों एवम प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शहीदों को पुष्प अर्पित किए व मोमबत्ती जलाकर नमन किया। डॉक्टर अफजल अहमद ने शहीदों को नमन करते हुए शहीद भगतसिंह द्वारा किसी को कभी बिना नुकसान पहुंचाये असेम्बली में बम धमाका कर उनके धैर्य एवं इच्छा शक्ति की चर्चा करते हुए भारत के निर्माण के लिए अपने  उत्तरदायित्व के निर्वाहन आमंत्रित किया । आयोजन सचिव राजेश गुप्ता ने शहीद भगत सिंह के बचपन से  ही देश की आजादी के लिए संघर्ष के जनून में रिवाल्वर उत्पादन की  घटना स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।  जिला  पंचायत बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने शहीदों की स्मृतियों का स्मरण कराते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।  विजय महिंद्रा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पूर्ण सहयोग की घोषणा की। रोटरी क्लब अध्यक्ष  संजय अग्रवाल ने ” शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले ” शेर के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की । फुरकान अंसारी, राधेश्याम गुप्ता , पवन गर्ग ,जसवीर फ्लोरा , धर्मेंद्र अरोड़ा, प्रथम अरोड़ा एवम आमिर हुसैन ने शहीदों को नमन करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की । दर्शन सिंह हिंदुस्तानी ने ( अशफाक उल्ला खान की मजार शाहजहांपुर से शहीद भगत सिंह की समाधि तक हुसैनी वाला पंजाब तक ) की श्रंद्धाजलि यात्रा , कटक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक के संस्मरण को साझा करते हुए तन और मन से स्वस्थ रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष  अनूप गुप्ता जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जाति धर्म वर्ग के विवादों से ऊपर उठकर राष्ट्रीय भावना के आवश्यकता पर बल दिया एवं उपस्थित सभी  का धन्यवाद अर्पित किया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed