
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23.03.2024 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मिलन बाजार ,बसही रोड से रामू फार्म (बसही) की ओर जाने वाले तिराहा बहद ग्राम बसही से एक नफर अभियुक्त दिवस थापा पुत्र राम थापा निवासी ग्राम गगाऊ वार्ड नं0 05 नगर पालिक पुनर्वास थाना टाउन जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्र को 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 82/2024 धारा NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानगर नगर निराला तिवारी ने दी।