

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत भारत- नेपाल बार्डर पर अवैध मादक पदार्थों आदि की तस्करी एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) खीरी के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पलिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौरीफन्टा के नेतृत्व में दिनांक 21.03.24 को थाना गौरीफंटा पुलिस व SSB टीम द्वारा गौरीफण्टा चैक पोस्ट व बनगवां बाजार में संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. सुशिल श्रेष्ठ पुत्र रामकुमार श्रेष्ठ नि0 अतरिया नगरपालिया 01 थाना -मालाखेती जिला -कैलाली नेपाल राष्ट्र 2. सनी गुप्ता पुत्र भगवानदास गुप्ता नि0 मो0 रंगरेजान द्वितीय कस्बा व थाना पलिया जिला खीरी 3. सचिन गुप्ता उर्फ डिम्पल गुप्ता पुत्र भगवानदास गुप्ता नि0 मो0 रंगरेजान द्वितीय कस्बा व थाना पलिया जिला खीरी को अवैध ब्राउन शुगर की नेपाल राष्ट्र में तस्करी करते समय गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/24 धारा 8/22/23 NDPS ACT बनाम अभियुक्त सुशील श्रेष्ठ उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 11/24 धारा 8/21/22/23 NDPS ACT बनाम अभियुक्त सनी गुप्ता व सचिन गुप्ता उर्फ डिम्पल गुप्ता उपरोक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करके अभियुक्त उपरोक्त का मा0 न्यायालय भेजा गया। अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास है।अभियुक्तगण/बरामदगी का विवरणः-
- सुशिल श्रेष्ठ उपरोक्त 03 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर।2. सनी गुप्ता उपरोक्त 06 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, 490 नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम, 12 हजार रूपये नेपाली मुद्रा । 3.सचिन गुप्ता उपरोक्त 04 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, 18 हजार रूपये नेपाली मुद्रा
अभि0गणोंका आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त सनी गुप्ता उपरोक्त-
- मु0अ0सं0 51/22 धारा 4/5/9बी विस्फोटक अधि0 थाना गौरीफंटा, मु0अ0सं0 17/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गौरीफंटामु0अ0सं0 82/23 धारा 406/504/506 भादवि थाना पलिया ,अभियुक्त सचिन गुप्ता उर्फ डिम्पल गुप्ता उपरोक्त- मु0अ0सं0 08/18 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गौरीफंटा मु0अ0सं0 02/20 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट, 186/353 भादवि थाना गौरीफंटा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
- अससिटेन्ट कमाण्डेन्ट सतीश कुमार 39 BN SSB प्र0नि0 अवधेश कुमार यादव थाना गौरीफन्टा, खीरी सहित एस एस बी व पुलिस अन्य जवान मौजूद थे ।