पलिया कलां (खीरी) दुखद समाचार राजीव शुक्ला एडवोकेट पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष के पिताजी राजकुमार शुक्ला जी का आकस्मिक निधन घर में ही 22सितंबर को हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 23 सितंबर शनिवार को लगभग 11:00 बजे शारदा तट पर किया जाएगा। दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है की पारिवारी जनों के इस दुखद स्थिति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और मृत आत्मा को शांति प्रदान करें । ओम शांति! ओम शांति! ओम शांति!