(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में किशोर -किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम हुआ संपन्न पलियाकलां(खीरी)
जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रीय किशोर/किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ भरत सिंह व प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस अवसर पर डॉ भरत सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक परिवेश में भावी पीढ़ी में पोषण,मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता की स्थिति चिंताजनक है।पौष्टिक भोजन,शुद्ध जलवायु मानव जीवन के बहुत आवश्यक हैं।बढ़ती लैंगिक हिंसा व जनजागरण का अभाव भावी पीढ़ी को असमय कालकवलित कर रहा है।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य का अद्वितीय मित्र है।स्वास्थ्य खराब होने पर मनुष्य परिवार व रिश्तों को बोझ लगने लगता है।जिससे मनुष्य रोग ग्रस्त होकर काल का ग्रास बन जाता है।आज फ़ास्ट व जिंक फूड खाने की बढ़ती आदत ने देश की युवा शक्ति को शक्तिहीन कर दिया है।भारतीय भोजन के प्रति युवा पीढी की बढ़ती अरुचि शुभ संकेत नहीं है।इस अवसर पर छात्राओं के मध्य भाषण,रंगोली व मेंहन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सभी प्रतिभागी छात्राओं को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।कार्यक्रम में डॉ दीपिका,डॉ हेमलता, विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता, माया वर्मा, निहाल सहित सीएचसी व विद्यालय के तमाम पदाधिकारी की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लाक समन्वयक निधि शाक्य ने किया।