(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर  12 मार्च। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में 13 मार्च को सायं 04 बजे  “रियायती ऋण वितरण कार्यक्रम” आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अफसर प्रतिभाग करेंगे। जनपदीय कार्यक्रम आयोजन के संबंध में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में अफसरों की बैठक लेकर संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से लाभार्थियों को 13 मार्च को सायं 04 बजे रियायती ऋण वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम सफल आयोजन के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश देते हुए उनके उत्तरदायित्व बताएं।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की सहायक अनुभाग अधिकारी अंकिता जाँगिड़ ने बताया कि सरकार आर्थिक सशक्तीकरण योजनाओं के तहत जिले के लक्षित समूहों के लाभार्थियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से हाइब्रिड मोड में विस्तृत विचार विमर्श किये जाने हेतु एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) तेजस्वी मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत में एडीएम संजय कुमार सिंह ने बैठक की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। कार्यक्रम में एसडीएम रेनू मिश्र, राजीव निगम, एलडीएम अजय कुमार पांडेय, डीएसडब्ल्यूओ सुधांशु शेखर, डीएसडब्ल्यूओ (विकास) तेजस्वी मिश्रा, आईटीआई के फोरमैन अवधेश कुमार, संबंधित बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *