(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) आज सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया कलां  में मातृ सम्मेलन,  मातृ भारती गठन,  छात्रों का पुरुस्कार वितरण एवं आचार्यों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  एस एस बी  डिप्टी कमांडेंट प्रीती शर्मा 39वीं वाहिनी गदनिया ,  विशिष्ट अतिथि डॉ चांदनी कपूर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  आरती यादव तहसीलदार पलिया कलां ने की।भारतीय शिक्षा   समिति  अवध प्रांत के यशश्वी प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, सीतापुर संभाग के सम्भाग निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रदेश निरीक्षक जी ने सम्पूर्ण विद्यालय का अवलोकन कर नि:शुल्क छात्रावास के भैयाओं के साथ बैठ कर उनसे बात – चीत की। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी जी,  सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह जी,  सुहावनी शुक्ला जी सदस्या, अभिषेक शुक्ल, कृष्ण कुमार मालपानी संरक्षक,  नगर के सम्मानित समस्त पत्रकार बंधु , मातृ भारती के पदाधिकारियों में पूनम अवस्थी अध्यक्ष ,  सुमन मौर्या मंत्री अन्य पदाधिकारी, नगर की मातृ शक्ति का विशाल समूह उपस्थित रहा। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जीने कराया तथा विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी  ने आयी हुई समस्त मातृ शक्ति एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शित कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कल्याण मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *