(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया क्षेत्र के ग्राम बसंतापुर कलां  मे एक वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों प्रगतिशील गन्ना कृषक शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर से आये सहायक निदेशक डॉ प्रवीण कुमार कपिल ने प्रति इकाई गन्ना उत्पादन बढ़ाने हेतु मृदा परीक्षण के आधार पर संतुलित खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग, गहरी जुताई करके हरी खाद हेतु सनई अथवा ढैचा बुवाई कर के फूल आने से पहले खेत में ही पलट कर जुताई कर दें, कंपोस्ट एवं सड़ी हुई गोबर की खाद का प्रयोग करने हेतु बताया।

उन्होंने ने गन्ना प्रजातियों जैसे को0 15023, को लख0 14201 एवं कोशा 13235 जैसी नवीनतम प्रगतिशील  गन्ना जातियों की जानकारी दी।

महाप्रबंधक गन्ना राजीव तोमर ने गन्ने में लगने वाली बीमारियां, पहचान एवं निदान तथा कीट प्रबंधन की जानकारी देते दी ।तोमर ने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए कृषक क्रियाओं को अपनाकर अधिकतम लाभ उठाएं ।चीनी मिल द्वारा कराई जा रही कीटनाशक एवं फफूंद नाशक दवाएं चीनी मिनी स्टाफ से संपर्क कर कृषक भाई ले सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथलेश पांडे ,बिशेष सचिव  राजेश सिंह चीनी मिल के अधिकारी प्रवीण कुमार, प्रमोद तोमर, यशवंत सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

 जेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश पांडे ने बताया कि किसान भाईयों के लिए 18 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक सहकारी गन्ना विकास समिति पलिया में सट्टा प्रदर्शन का कैंप लगाया जाएगा, जिसमें जिन किसानों ने  अपना सट्टा प्रदर्शन नहीं देखा है वह समिति में आकर देख सकते हैं तथा अगर कोई सुधार की आवश्यकता है तो तत्काल सुधार करा ले  इसके बाद सुधार हो पाना संभव नहीं होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *