(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी खंभारखेड़ा (लखीमपुर) श्रीमत एकत सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा खंभारखेड़ा चीनी मिल में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से दिन हो या रात 112 आपके साथ के नारे के साथ पुलिस, मेडिकल, अग्निशमन, साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।
श्रीमत एकता सेवा संस्थान लखनऊ की टीम के सदस्यों ने एक्सीडेंट, फायर ब्रिगेड, महिला उत्पीड़न का नाटकीय रूपांतरण प्रस्तुत कर सभी कर्मचारियों अधिकारियों को जागरूक किया।
श्रीमत एकत सेवा संस्थान लखनऊ के सौरभ कश्यप , साजिया, प्रदीप,राजन व भोले ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 4800वाहन सुरक्षा के लिए चल रहे हैं । किसी भी तरह की यदि आवश्यकता है तो 112पर डायल कर मदद लें सकते ।काल करने के पश्चात आप अपना मोबाइल नंबर बंद मत करिए अन्यथा आप के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
इस मौके पर के112के स्व इंस्पेक्टर हलीम अहमद, कांस्टेबल अभिषेक, महिला कांस्टेबल अल्तमिस, महिला कांस्टेबल नीतू सहित चीनी मिल के सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र द्विवेदी सहित काफी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *