


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी नगर पालिका परिषद पलिया कलां में नई शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन का प्रसारण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य सम्भ्रान्त महिलाओं के मध्य एल.ई.डी. वाल पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद पलिया कलां के अध्यक्ष के.बी.गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह राज्यमंत्री के प्रतिनिधि दीपक तलवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन इस कार्यक्रम के समन्वयक एवं भाजपा नगर इकाई पलिया कलां के नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अवस्थी व अन्य महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।