पलिया कला (खीरी )मोहम्मदी ,तहसील सभागार से आज संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी डा.अवनीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सबसे कम 17 फरियादी शिकायती पत्र लेकर आऐ,जिसमे 02 का मौके पर निस्तारण किया गया,शिकायतों मे राजस्व की सबसे जयादा 09,पुलिस की 02,विझुत की 03 ,पूर्ति विभाग की दो, और विकास से संबंधित एक प्रार्थना पत्र आया ,इस संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार रामविलास गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे

पलिया का संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में तहसीलदार आरती यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल30 शिकायतें आई जिन में 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया कुल 30 शिकायतों में राजस्व विभाग की 10 पुलिस की ,02 विद्युत विभाग की 03 पूर्ति विभाग के स07 विकास विभाग की 04 अन्य -04 शिकायतें आयीं जिसमें राजस्व विभाग की 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया ।शेष निस्तारित करने के लिए भेज दी गई। संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति में पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार’ खंड विकास अधिकारी संगीता यादव ,नायब तहसीलदार ताहिर परवेज व नायब तहसीलदार भानु प्रताप ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एमके चौधरी गोरी फंटा कोतवाली के कोतवाल अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *