(न्यूज़ – गोपाल सिंघल)

पलियाकलां- खीरी‌ मैलानी -बरेली रूट पर  पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर द्वारा कुरैय्या -शाहगढ़ रेलखंड के रेल विद्युतीकरण कार्यो का निरीक्षण किया गया जो की सफल रहा।अब लखनऊ से मैलानी होते हुए शाहगढ़ तक ट्रेन संचालन का रास्ता साफ हो गया है। 

शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से आए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल बरेली से चलकर पीलीभीत होते हुए सड़क मार्ग से शाहगढ़ स्टेशन पहुंचे। तत्पश्चात शाहगढ़ स्टेशन पर विधि-विधान से पूजा-पाठ कर शाहगढ़ से विशेष ट्रेन से रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों एवं इज्जतनगर डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। जिसके बाद रेलखंड में पड़ने वाले समपार फाटकों का निरीक्षण करते हुवे पूरनपुर 132/25 KV कर्षण उप केंद्र पहुँचे जहां पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने गहनता से निरीक्षण किया व सुरक्षा एवं संरक्षा के सभी मानकों का निरीक्षण करने के साथ-साथ पूरनपुर स्टेशन स्थित टावर वैगन शेड, वितरण कार्यालय एवं कर्मचारियों के लिए बने आवासो का भी निरीक्षण किया व रेल विकास टीम द्वारा कराए गए उच्चतम गुणवत्ता रहित कार्यो की प्रशंसा की। तत्पश्चात पूरनपुर से कुरैय्या के मध्य निरीक्षण प्रारम्भ किया व रेलखण्ड में पड़ने वाले स्टेशनों ,समपार फाटकों,कर्व एवं उस पर कार्य करने वाले कर्मचारियों,स्टेशन मास्टर,ट्रेक मैनो,गेटमैनो व अन्य रेल कर्मियों से 25000 वोल्ट सेक्शन में कार्य के दौरान ली जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में पूछताछ की व उनकी जानकारी से संतुष्टि जताई।निरीक्षण कुरैय्या जंगल पर समाप्त होने के बाद विशेष ट्रेन सेहरामऊ स्टेशन तक गई व वहां विशेष ट्रेन पर विद्युत इंजन लगाया गया जिसके पश्चात इलेक्ट्रिक इंजन के साथ विशेष ट्रेन से स्पीड ट्रायल प्रारम्भ होकर शाहगढ़ स्टेशन आकर समाप्त हुआ।

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने रेल विकास निगम द्वारा कराए गए कार्यो की गुणवत्ता एवं मानकों की सराहना की।निरीक्षण पूर्णतयः सफल होने पर सभी का आभार प्रकट किया।जल्द ही लखनऊ से सीतापुर -लखीमपुर -मैलानी- पूरनपुर- शाहगढ़ तक के यात्रियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान आरवीएनएल के महाप्रबंधक (विद्युत) एसपीएस यादव,आरवीएनएल इज्जत नगर के प्रबंधक कृष्ण मोहन विश्वकर्मा,सीईडीई सुरेश कुमार,एडीआरएम विवेक कुमार गुप्ता,मनीष गंगवार,सुरेंद्र कुमार,विशाल वरुण,मधुर गोयल,आरडी यादव,सर्वेश कुमार,अंचल तोमर,अनुभव जैन,रंजीत, नीरज,सुरेंद्र पाण्डे,अजय यादव,मिथलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *