(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 16 सितंबर। तहसील धौरहरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अभिनव पहल “संपूर्ण सुपोषण अभियान” के तहत सैम श्रेणी (अति कुपोषित) के 05 बच्चों को न केवल दुलारा बल्कि उनके अभिभावकों  सुपोषण किट प्रदान की।

डीएम ने कहा कि आज प्रदान की जा रही सुपोषण किट सामग्री का नियमित सेवन कराए, यह किट बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए वरदान साबित होगी। डीएम ने सीडीपीओ-आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए कि वह इन बच्चों का नियमित मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि सुपोषित किट एवं केंद्र से मिलने वाले पोषाहार का बच्चे को नियमित सेवन कराए। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह, तहसीलदार, सीडीपीओ  सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *