(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 25.02.2024 को पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर पुलिस लाइन खीरी स्थित अमृत सरोवर तालाब का जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण,वृक्षारोपण, सोलरलाईट आदि का लोकार्पण किया गया तथा पुलिसकर्मियों व उनके परिवारीजनों को समर्पित किया गया। तत्पश्चात अमृत सरोवर पर बने सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक  की सुपुत्री बेबी आद्या द्वारा बच्चों के साथ मिलकर फीता काटकर किया गया, इस मौके पर बच्चों की खुशी को देखकर पुलिस अधीक्षक  द्वारा अमृत सरोवर के रूप में निर्मित इस तालाब की भव्यता देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की गई तथा कहा गया कि अब इस कार्य ने अपनी पूर्णता को प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक  के जनपद मे आगमन के बाद जनपद के विभिन्न थानों , पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर में सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार के अनेक कार्य करायें गयें हैं इनके द्वारा पुलिस लाइन परिसर के भ्रमण व निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित तालाब को देखा गया जोकि अत्यन्त ही जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था तदोपरांत महोदय द्वारा तालाब के सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार का निर्णय लेते हुये इस सम्बन्ध में बलरामपुर फाउन्डेशन के अधिकारीगण से वार्ता की गयी तत्पश्चात उनके सहयोग से उक्त कार्य सम्पन्न हुआ।

उक्त अमृत सरोवर व उसके परिसर का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण बलरामपुर फाउन्डेशन के सहयोग व जनपद खीरी पुलिस के अथक परिश्रम व निकट देखरेख में सम्पन्न हुआ है। अमृत सरोवर के चारों ओर वाकिंग ट्रैक का निर्माण भी कराया गया है जिसपर नियमित रुप से वाकिंग व अन्य शारीरिक गतिविधि करके पुलिस परिवार को बेहतर स्वास्थय लाभ उपलब्ध होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से बलरामपुर फाउन्डेशन के अधिकारीगण का उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया तथा कहा गया कि बलरामपुर फाउन्डेशन के इस कार्य को आगामी लम्बे समय तक याद किया जायेगा तथा आगे भी पुलिस परिवार उनसे समन्वय बनाये रखेगा। अमृत सरोवर व इसके परिसर मे लगाये गये पेड़ पौधों सहित अन्य सौन्दर्यीकरण का सभी लोग ख्याल रखें। तालाबों को जीवित रखने के लिये लोगो का जागरुक होना बेहद आवश्यक है । अमृत सरोवर के चारों ओर बैठने के लिये बेंच लगाया गया है ताकि यहां आने वाले लोग तालाब किनारे बैठ कर तरोताजा व अच्छा महसूस कर सकें।

इस कार्य को पूर्ण कराने में  नैपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी)  का भी सतत् प्रयास रहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में  योगेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक बलरामपुर चीनी मिल्स ईकाई गुलरिया,  पवन गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी), क्षेत्राधिकारी सदर  सुबोध कुमार जायसवाल, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन खीरी एवं पुलिस लाइन में नियुक्त अधि0/कर्म0चारीगण तथा भारी संख्या में पुलिस परिवार के बच्चें व परिवारीजन भी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *