(ओमप्रकाश ‘सुमन’)


पलियाकलां- खीरी गोला के  ग्राम कुकरा बाकेगंज में बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल गोला द्वारा एक वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शाहजहांपुर गन्ना किसान संस्थान सहायक निदेशक डॉक्टर पी के कपिल एवं जमुनाबाद शोध केंद्र गोला से डॉक्टर सरनाम सिंह एवं जेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर तथा चीनी मिल से आए वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी, सहायक महाप्रबंधक ओ डी शर्मा वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक संजीव सिरोही एवं वरिष्ठ गन्ना अधिकारी सतनाम सिंह गन्ना सुपरवाइजर तथा सैकड़ो की तादाद में कृषक उपस्थित रहे । महाप्रबंधक गन्ना चतुर्वेदी ने बताया की बसंत कालीन गन्ना बुवाई में को 0118, कोलख 14201, को 98014 15023 प्रजातिया भूमि शोधन के लिए टाईकोडरमा बीज शोधन के लिए थायोफिनेट मिथाइल दो आंख बीज का टुकड़ा ट्रेंच विधि द्वारा बुवाई गन्ना प्रजाति सी,ओ-0118 सी, ओ 15023 को लख14201 एव जलभराव हेतु सीओ 980 14 की बुवाई करें । एफ एम सी कंपनी द्वारा कोराजन आजाकडू टालस्टार दवाओं के प्रयोग करने की विधि के बारे में बताया गया । कृषकों से बाद संवाद भी हुआ गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान जावेद अली द्वारा की गई क्षेत्रीय किसानों में महेंद्र साहनी तरसेम सिंह मनजीत सिंह अवतार सिंह मुजीबुर रहमान जगजीत सिंह गेदनलाल जुबेर अहमद मनदीप सिंह आरिफ खान प्रमोद कुमार चरणजीत सिंह इंद्रजीत सिंह आदि कृषकगण मौजूद रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *