(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से वाहनों की चेकिंग में आज यात्री कर अधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र ने पलिया पुलिस के सहयोग से पलिया -भीरा मार्ग एवं पलिया- दुधवा मार्ग तथा पलिया- निघासन मार्ग पर वाहनों को चेक करते हुए ,10 टाटा मैजिक सीज की गयीं है। डॉक्टर कौशलेंद्र ने बताया इन वाहनों में किसी का टैक्स नहीं जमा था किसी की फिटनेस नहीं थी अनेक कमियों को देखते हुए इनको सीज कर दिया गया है । इन सीज वाहनों को पलिया थाना में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा की सुपुर्दगी में खड़ा कर दिया है । यात्री कर अधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि वाहनों की फिटनेस एवं अन्य कमियों को शीघ्र पूरा कर ले। जब तक वाहनों की कमियों को पूरा न हो तब तक वाहनों का संचालन न करें।