(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 12 सितंबर। संचारी रोग के प्रसार की संभावना के दृष्टिगत् नगरीय निकायों में साफ-सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुये सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर नियमित रूप से दिन में एण्टीलार्वा स्प्रे के छिड़काव, शाम के समय फॉगिंग कराये जाने के संबंध में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी नगरीय निकाय के ईओ को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। जारी निर्देशों का कड़ाईपूर्वक अनुपालन करते हुए ईओ संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाना सुनिश्चित करे।
डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों की रोकथाम, साफ-सफाई के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगरीय निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का संवेदीकरण, नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित की जाए। शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग, हाई रिस्क क्षेत्रों में सघन वेक्टर नियंत्रण, संवेदीकरण गतिविधियाँ सम्पादित की जाए।
डीएम ने निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों वातावरणीय, व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग, मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित किए जाए। खुली नालियों को ढ़कने की व्यवस्था, नालियों, कचरों की सफाई, उथले हैंडपम्पों का प्रयोग रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हीकरण, हैंडपम्पों के पाइप को चारों ओर से कंक्रीट से बंद करने, हैंडपम्पों के पास अपशिष्ट जल के निकलने हेतु सोक-पिट निर्माण, शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिए बैक्टीरियोलॉजिकल/वायरोलॉजिकल जाँच, आबादी में पब्लिक वॉटर सप्लाई टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट की मानकों के अनुसार स्थापना व अनुरक्षण, जल भराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिए सड़कों तथा पेवमेन्ट का निर्माण, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाने, संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त करना।