(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी समस्त क्षेत्र वासियों को अवगत कराते हुये बहुत हर्ष हो रहा है कि दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के अन्तर्गत किशनपुर रेंज की झादी ताल में दिनांक 15.02.2024 को U.P Grasslands Project पर कार्य कर रही The Habitats Trust की टीम ( कौशिक सरकार व हरिषा ए०एस०) द्वारा Falcated Duck (Mareca falcata) को देखा गया है। जो कि भारत में एक दुर्लभ प्रवासी पक्षी है। इस पक्षी को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी में प्रथम बार देखा गया है। जोकि मुख्यतः मंगोलिया व साईवेरिया आदि देशों में प्रजनन करता है। जिसका संरक्षण यदि नही किया गया तो यह पक्षी अति शीघ्र खतरे में पड़ सकता है। इस पक्षी को Birdlife International द्वारा Near threatened श्रेणी में रखा गया है। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के किशनपुर रेंज की झादी ताल में यह पक्षी पाये जाने से यह स्पष्ट हो रहा है कि इस पक्षी हेतु झादी ताल प्रवासी पक्षियों के लिये एक उपयुक्त व सुरक्षित वास स्थल है। समस्त क्षेत्र वासियों से अपील है कि यदि किसी द्वारा विशेष प्रकार की पक्षी कही देखा जाता है तो उसकी सूचना निकटवर्तीय वन विभाग को अवश्य देने की कृपा करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *