(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

     पलिया कलां-खीरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरसैया निवासी एक दम्पति में हुए झगड़े के बाद महिला ने शनिवार देर शाम घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया लाए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलने पर आए मायके पक्ष के लोगों ने पति सहित अन्य परिजनों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया। पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार  जनपद बहराइच के थाना सुजौली के ग्राम बरखेरिया बाजार निवासी करीब 24 वर्षीया खुशबू का 06 वर्ष पहले पलिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरसैया निवासी पंकज पाल के साथ विवाह हुआ था ।उसके इस बीच दो पुत्र भी हुए । किंतु, पति -पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा व मारपीट हुआ करता था। शनिवार शाम को भी किसी बात को लेकर पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई की। इससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घर के सदस्य  उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया लाए । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

     सूचना मिलने पर पहुंचे मायके के लोगों ने पति सहित अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर अंतिम संस्कार न होने देने की बात कही । नतीजा पुलिस ने शव को   पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लखीमपुर भेज दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *