पलियाकलां- खीरी लखीमपुर  13 फरवरी। 23 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य आईटीआई अलीगंज में इजराइल जाने के लिए इच्छुक श्रमिकों का दक्षता परीक्षण अयोजित किया गया था। उक्त परीक्षण में जिले के 52 चयनित श्रमिकों की सूची श्रम कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है। उक्त आशय की जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने दी।

उन्होंने बताया कि दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले श्रमिक अपने पहचान पत्र के साथ 02 दिवस में श्रम कार्यालय में संपर्क कर अपना परिणाम ज्ञात कर लें, जिससे चयनित श्रमिकों का मेडिकल टेस्ट, पुलिस वेरिफिकेशन एवं अन्य कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराई जा सके।

पंजीकरण से छूटे श्रमिकों को एक मौका
ऐसे अन्य श्रमिक जो इजराइल जाने को इच्छुक हैं एवं जिन्होंने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के संबंध में पंजीकरण नही कराया है, वह अपने पहचान पत्र के साथ अपने जिले के श्रम कार्यालय में तत्काल संपर्क करें, जिससे फरवरी माह के अंत मे आईटीआई अलीगंज में आयोजित होने वाले द्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सके। पूर्व में दक्षता परीक्षण दे चुके श्रमिकों को किसी भी दशा में पुनः अवसर नही दिया जाएगा।

जिले से इन श्रमिकों का हुआ चयन
श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त सूची के अनुसार बांकेगंज ब्लॉक से श्रमिक मुन्ना, फूलबेहड़ से दीपक, मुकेश, विजय, सोनू, अब्दुल, सर्वेश, मोबिन, विनोद, जयप्रकाश, बद्री, दिनेश, कुंभी गोला से प्रदीप, रत्नेश, रमेश, गोविंद, राजीव, लखीमपुर से सर्वेश राजू धर्मु, शिवपूजन मितौली से केशव राणा संदीप बृजभान राज किशोर संदीप गब्बर हरदीप रामकिशुन, धर्मेंद्र, राजेश, राधा किशन, चंद्रभान, अनिरुद्ध मोहम्मदी से संजीव, नकहा से रवि, निघासन से सतीश, संदीप, रामपाल, अनिल, राम प्रताप, धर्मवीर, अंशु, ध्रुव, रामस्वरूप, पलिया से राकेश पसगवां से अर्पित, प्रघात, रमियाबेहड़ से राज का चयन हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *