(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) कल रात में पलिया -दुधवा रोड पर नकौआ पुल के पास नेपाल जा रहे नेपाली तेल टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में मारुती 800 चालक विनय गुप्ता(42) पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी चंदन चौकी खीरी जो चंदन चौकी से पलिया आ रहा था। टैंकर की टक्कर से जोर से धमाका हुआ गाड़ी भी काफ़ी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक विनय गुप्ता भी गंभीर घायल हो गया उसे सीएचसी पलिया लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे की चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।