(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

  पलियाकलां- (खीरी/ जंगबहादुर गंज खीरी पश्चिम बंगाल की एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस में बैठे 67 लोगों में से 40 घायल हो गये। 14 को शाहजहांपुर रेफर किया गया, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर है। 

जानकारी के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी के पसगंवा ब्लॉक के कस्बा जंग बहादुरगंज नेशनल हाईवे 30 बाईपास अल्लीपुर के पास हरिद्वार से आ रही बस संख्या WB, 57 B, 7171 अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें बैठे कंडक्टर व ड्राइवर सहित कुल 67 यात्री थे। जिनका 18 दिन का टूर था यह लोग मेदनीपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे यह 25 अगस्त 2023 को अपने यहां से गोवा बिहार के लिए रवाना हुए उसके बाद बस,इलाहाबाद, चित्रकूट, आगरा, मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, जयपुर, राजस्थान, हरिद्वार तक की यात्रा करने के बाद यह सभी लोग राम लला  के दर्शन करने अयोध्या जा रहे थे कि रास्ते में कस्बा जंग बहादुरगंज अलीपुर बाईपास के पास बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से 40 लोग घायल हो गये, घायलों में 14 को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया। जहां आठ लोगों को डॉक्टर ने भर्ती कर लिया। 6 को उपचार कर वापस भेज दिया गया है। जिसमें  महिला मधुमिता  की हालत गंभीर बताई जा रही  है।शेष लोगों को कस्बा जंग बहादुरगंज के देव मैरिज लॉन में ठहराया गया। जहां देव मैरिज लाइन के प्रोपराइटर श्याम मिश्रा के द्वारा दोपहर में तहेरी  की व्यवस्था की गयी।व आशीष गुप्ता प्रधान के द्वारा चाय नाश्ता व शाम के भोजन के लिए डीसीएम शुगर अजबापुर मिल के द्वारा  65 लंच पैकेट दिये गये। एस० डी० एम० मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार ने सी० एच० सी० पसगवां से डाक्टर बुलाकर सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कराया। ब खाने पीने की व्यवस्था की। मैरिज लॉन में 41 लोग ठहरे हुए थे, जिसमें 15 पुरुष, 22 महिलाएं, व चार बच्चे थे,बाकी के 14 को शाहजहांपुर अस्पताल भेजा गया था। व ड्राइवर कंडक्टर मौके से फरार हो गये। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मोहम्मदी डा.अवनीश कुमार, सीओ मोहम्मदी अरविन्द  कुमार वर्मा, लेखपाल हरनाम, जंगबहादुर गंज चौकी प्रभारी  हेमंत कटियार,कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह, आशीष प्रधान, श्याम मिश्रा, शिवम मिश्रा आदि लोग पहुंच गए और घायलों की मदद में लग गए  ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *