(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी गोला निवास पर अपने जनता दरबार में ग्रामसभा सौंखिया के मजरा छत्तीपुर राजा से आईं टीपू देवी पत्नी शिशुपाल ने विधायक को बताया कि उनके पति शिशुपाल पुत्र रामसिंह की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है। विधायक ने ढाढस बंधाते हुए 13,000तेरह हजार रूपए की नगद आर्थिक सहायता दी और सरकार से मुआवजा दिलाने को कहा । ग्रांट न03 के बूटा सिंह पुत्र जसवंत सिंह कैंसर से पीड़ित हैं बूटा सिंह के इलाज के लिए दी 10,000 दस हजार रूपए की आर्थिक मदद, ग्राम पुनर्भू ग्रांट के दिलीप भारती पुत्र रामाधार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दिलीप भारती काफी घायल हो गए, उनके इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए 10,000दस हजार रूपए, ग्राम केसरीपुर ग्रांट न010 की अमीरा बानो पत्नी नवाब अली को विधायक ने 5000 पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद दी। शांती देवी को दिए 5000पांच हजार, महेंद्र चौहान ग्राम बेलहैया ग्रामसभा संसारपुर को दिए 2000दो हजार रूपए, लक्ष्मी देवी पत्नी मनोज कुमार ग्राम कुर्रैया लोहरना को दिए 2000 दो हजार रूपए,सागर संसारपुर फूलमती, मानसिंह छोटी पत्नी कमलेश, चंद्रिका प्रसाद,गीता देवी, सुमन देवी, अफीमी संदीप, पार्वती पत्नी राजेंद्र प्रसाद ग्राम फुलैया सहित सभी तमाम गरीबों को विधायक ने दिए 60,000 साठ हजार रुपए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *