(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी दिनांक 08.02.2024 को सुरेश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) एवं श्रीमती प्रीति शर्मा उप कमांडेंट, 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 39वीं वाहिनी, की समवाय बनकटी में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, दिशानिर्देशानुरूप सशस्त्र सीमा बल, के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण कोर्स का उद्घाटन किया गया । उक्त प्रशिक्षण में कुल 49 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । यह प्रशिक्षण भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के तत्वाधान में किया जाएगा । सुरेश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा बताया गया कि भारत – नेपाल सीमा क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक एवं स्वालंबी बनाने के लिए 39वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें महिलाओं के लिए ब्यूटीसियन कोर्स, किसानो के लिए बीज/कीटनाशक मशीन/छोटे कृषि उपकरण का वितरण, बेरोजगार युवाओं के लिए कुक्कुट पालन, आदि सम्मिलित है। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीमती बनदेवी, प्रधान प्रतिनिधि बनकटी, सतीश कुमार, सहायक कमांडेंट, समवाय प्रभारी बनकटी, निरीक्षक महेंद्र लाल, 39वीं वाहिनी एस.एस.बी, अमित चतुर्वेदी, संचालक, (भारतीय आदिम जाति सेवक संघ) एवं सुजीत कुमार, प्रशिक्षक एवं आस – पास गाँव के गणमान्य मौजूद रहे ।