(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी में कार्यरत आकाश बाबू, वन्य जीव रक्षक (डॉग स्वायड) एवं नबीशेर खां, दै० वाहन चालक को दिनाँक 07.02.2024 को एक अज्ञात महिला द्वारा दूरभाष के माध्यम से समय लगभग 5:30 बजे सूचना दी गयी कि पलिया बस अड्डा दुकान के पास मानीटर लीजर्ड घूम रही है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल रेपिड रिस्पोन्स टीम ( आकाश बाबू, वन्य जीव रक्षक, डॉग स्वायड एवं नबीशेर खां, दै० वाहन चालक) द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया तथा गहनता से देखा गया तो वह इंडियन मॉनिटर लीजर्ड न होकर इगुआना मॉनिटर लीजर्ड है , जोकि ग्रीन इगुआना बड़े आकार की शाकाहारी छिपकलियों का एक जीववैज्ञानिक वंश है जो मैक्सिको, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और कैरिविआई क्षेत्र में मिलता है। विश्व में हरे इगुवाना को एक पालतू प्राणी के रूप में भी रखा जाता है। जिसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गयी तथा प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणि उद्यान गोरखपुर से आये डा० रवि कुमार यादव, पशु चिकित्सक, शहीद अशफाक उल्ला खां, प्राणि उद्यान गोरखपुर को आज दिनांक 08.02.2024 को डा0 दया शंकर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर इगुआना मॉनिटर लीजर्ड को हस्तगत/प्राप्त करा दिया गया है। यह जानकारी दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक डॉ रंगा राजू टी ने दी।