(न्यूज़ -गोपाल सिंघल)

पलियाकलां- खीरी मैलानी कस्बे की मुख्य बाजार में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते आमजन में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश फैल गया। कस्बे के दर्जनों व्यापारियों ने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई,तब जाकर आनन-फानन बिजली विभाग के द्वारा नया ट्रांसफार्मर मंगाया गया।लगभग 18 घंटे बाद बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो सकी।

नगर के दर्जनों व्यापारियों के साथ बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष उपनेश साहनी ने बताया कि कस्बे मैलानी के मुख्य बाजार का ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता हैं,जिसके चलते कई दुकानदारों के फ्रिज में रखा सामान दूध,दही,आइसक्रीम खराब हो चुकी है,जब किसी व्यापारी का बिजली बिल थोड़ा भी बकाया होता है तो बिजली विभाग उसका कनेक्शन काट देता है,मगर जब 24- 24 घंटे लाइट नहीं आती है तो कोई सुनने वाला नहीं होता,व्यापारी कहां पर जाए किससे शिकायत करें कोई बताने वाला नहीं होता।लाइन ट्रिप होने एवं कभी-कभी फेस ना होने के कारण नगर की बिजली व्यवस्था चमराई रहती हैं।कस्बा निवासी विजय अग्रवाल ने बताया कि बिजली न आने कारण पानी की समस्या बनी रही एवं लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी।

बिजली विभाग के जेई राजीव राज ने बताया कि मुख्य बाजार की लाइन में ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था अबकी बार 400 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *