(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां खीरी लखीमपुर 05 सितंबर। बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में ‘शिक्षक दिवस’ पर जनपद स्तर पर शिक्षक पुरस्कार के लिए “बेस्ट स्कूल ऑफ़ द वीक” मुहिम में चयनित 46 विद्यालयों के हेडमास्टर का भव्य सम्मान समारोह का कलेक्ट्रेट में हुआ। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण भी हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, नगर पालिका चेयरमैन डॉ. ईरा श्रीवास्तव, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अंब्ररीश सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मॉ. सरस्वती तथा पूर्व राष्ट्रपति, विद्धान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि शिक्षा देश के पीएम नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। शिक्षा ही विकास की कुंजी है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्र को व्यवहारिक एवं तकनीकी रूप से भी दक्ष किया जाय।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम के माध्यम से सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में गुरू को बहुत बड़ा दर्जा प्रदान किया गया है। कहा कि मात्र किताबी ज्ञान देने वाला व्यक्ति के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में व्यक्तित्व निखारने वाला हर व्यक्ति शिक्षक (गुरू) की श्रेणी में आते हैं। डीएम ने शिक्षकों का आहवान किया कि बच्चें को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनमें अच्छे संस्कार भी दे।

अध्यक्ष डॉ ईरा श्रीवास्तव ने कहा कि सभ्य समाज की संरचना में शिक्षक का बहुत ही अहम योगदान रहता है। शिक्षक ही है जो शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में संस्कार का प्रवाह करता है। किसी भी समाज को अनुशासित एवं दक्ष बनाने के लिए शिक्षक का मार्गदर्शन उसकी दशा एवं दिशा दोनों तय करता है। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक किसी भी छात्र मात्र का शिक्षक ही नहीं बल्कि अभिभावक भी है। उन्होंने राज्य स्तर व जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दूसरे शिक्षक भी आप लोगों से प्रेरणा लेकर आगामी वर्षों में पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में बीएसए प्रवीण तिवारी ने कार्यक्रम की आवश्यकता, प्रासंगिकता बताइ। आज सम्मानित होने वाले शिक्षक अभिनव पहल “बेस्ट स्कूल ऑफ़ द वीक” के तहत चयनित विद्यालयों के गुरुजनों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जा रहा। कार्यक्रम में डायट प्राचार्य बृजभूषण चौधरी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जीएस पांडेय, बीईओ नगर क्षेत्र, बड़ी संख्या में शिक्षक गण मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *